katniमध्यप्रदेश

आदर्श कालोनी देवी जागरण में उमड़े श्रद्धालु देर रात तक चला देवी जागरण

आदर्श कालोनी देवी जागरण में उमड़े श्रद्धाल

कटनी- शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर शहर मे जगह जगह धार्मिक आयोजनों का क्रम ज़ारी है कहीं भंडारे तो कहीं देवी जागरण चल रहे गत दिवस आदर्श कालोनी में जय हो दुर्गाउत्सव समिति द्वारा आकर्षक साज सज्जा के बीच रथ पर विराजी माँ दुर्गा की सौम्य प्रतिमा के दर्शनो को कल अष्ठमी के दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। समिति द्वारा नवरात्र अष्टमी के पावन अवसर माइकल आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों के साथ कान्हा रास, डांडिया नृत्य का शानदार प्रस्तुति करण किया गया। इस दौरान ब्रेड पकौड़े का प्रसाद वितरण कराया गया।

Back to top button