Latest

घर में घुसकर अकेली विधवा महिला के साथ मारपीट, ननद व नंदोई सहित उसके साथियों पर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग

कटनी(यशभारत.काम)। कोतवाली के घंटाघर क्षेत्र में पति की मौत के बाद घर में अकेली पत्नी के साथ ननद, नंदोई व उसके साथियों के द्धारा गाली-गलौज व मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित विधवा पत्नी के द्धारा इस संबंध में एक शिकायत भी कोतवाली पुलिस को देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र की प्रति यशभारत.काम को उपलब्ध कराते हुए घंटाघर निवासी क्षिप्रा निगम ने बताया कि उनके पति सिद्धार्थ निगम का निधन बीती 9 मई 2021 को हो गई है। पति की मौत के बाद मैं घर में अकेली रहती हूं। क्षिप्रा का कहना है कि पति सिद्धार्थ की मौत के बाद उसकी ननद दिप्ती निगम व उसके पति सलिल चौधरी की नजर उसके मकान व अन्य प्रापर्टी पर है। जिसके कारण दोनों उसको परेशान करते हैं। बीती 5 जुलाई को ननद व उसका पति मकान के बाहर आकर गाली गलौज करते हुए दरवाजा खुलवाने लगे। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर जबरन अंदर घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच ननद व नंदोई का साथी जैनेन्द्र परौहा भी दो-तीन लोगों को लेकर घर के अंदर घुस आया। सभी ने उसके साथ गाली गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए। क्षिप्रा निगम ने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

 

Back to top button