Breaking
8 Nov 2024, Fri

Dell Layoffs : AI ने फ‍िर छीनी नौकरी! डेल से बाहर होंगे 12500 कर्मचारी, जानें पूरा मामला

...

Dell Layoffs : टेक-आईटी सेक्‍टर में छंटनियों का दौर लगातार जारी है। कंप्‍यूटर-लैपटॉप बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी डेल (Dell) ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है, जिसकी वजह एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) को बताया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डेल ने अपनी सेल्‍स डि‍विजन में एक बड़े री-ऑर्गनाइजेशन (पुनर्गठन) का ऐलान किया है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने सेल्‍स टीमों को सेंट्रलाइज्‍ड करेगी और एक नई एआई-फोकस्‍ड सेल्‍स यूनिट बनाएगी।

बदलाव की वजह से डेल के लगभग 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी चली जाएगी। कुल 12,500 कर्मचारी इस बदलाव का शिकार बनेंगे। डेल के सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स बिल स्कैनेल और जॉन बर्न का एक मेमो कर्मचारियों को मिला है। इसका टाइटल है- ग्‍लोबल सेल्‍स मॉर्डनाइजेशन अपडेट। इसमें कहा गया है कि हम अपनी प्राथम‍िकताओं को दोबारा तय कर रहे हैं।

Dell Layoffs : रिपोर्ट के अनुसार, डेल की सेल्‍स टीम के कई कर्मचारियों ने कन्‍फर्म किया है कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है या उनके साथियों की जॉब गई है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्‍यक्ति के अनुसार इस छंटनी ने मैनेजर्स और सीनियर मैनेजर्स को ज्‍यादा प्रभावित किया है। मैनेजर्स के अलावा डायरेक्‍टर और वीपी भी छंटनी से प्रभावित हुए हैं। मार्केटिंग और ऑपरेशंस में भी लोगों की नौकरियां गई हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी कुछ वक्‍त से लगातार छंटनी कर रही है। रिपोर्ट में एक कमर्चारी के हवाले से लिखा गया है कि कंपनी हर 6 महीने में छंटनी कर रही है। कर्मचारी का कहना है कि वह पिछले काफी वक्‍त से नौकरी की तलाश कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाई रानी कमलापति और कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि

यह पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी ने एआई पर ध्‍यान केंद्रित करने की वजह से अपने यहां वर्कफोर्स में कटौती का ऐलान किया है। दुनियाभर में आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस का दायरा बढ़ रहा है, जिससे नौकरियों में कमी आ रही है। डेल के मामले में अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि भारत में कितने कर्मचारी इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं।

टेक-आईटी सेक्‍टर में छंटनियों का दौर लगातार जारी है। कंप्‍यूटर-लैपटॉप बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी डेल (Dell) ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है, जिसकी वजह एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) को बताया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डेल ने अपनी सेल्‍स डि‍विजन में एक बड़े री-ऑर्गनाइजेशन (पुनर्गठन) का ऐलान किया है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने सेल्‍स टीमों को सेंट्रलाइज्‍ड करेगी और एक नई एआई-फोकस्‍ड सेल्‍स यूनिट बनाएगी।

बदलाव की वजह से डेल के लगभग 10 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी चली जाएगी। कुल 12,500 कर्मचारी इस बदलाव का शिकार बनेंगे। डेल के सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स बिल स्कैनेल और जॉन बर्न का एक मेमो कर्मचारियों को मिला है। इसका टाइटल है- ग्‍लोबल सेल्‍स मॉर्डनाइजेशन अपडेट। इसमें कहा गया है कि हम अपनी प्राथम‍िकताओं को दोबारा तय कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, डेल की सेल्‍स टीम के कई कर्मचारियों ने कन्‍फर्म किया है कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है या उनके साथियों की जॉब गई है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्‍यक्ति के अनुसार इस छंटनी ने मैनेजर्स और सीनियर मैनेजर्स को ज्‍यादा प्रभावित किया है। मैनेजर्स के अलावा डायरेक्‍टर और वीपी भी छंटनी से प्रभावित हुए हैं। मार्केटिंग और ऑपरेशंस में भी लोगों की नौकरियां गई हैं।

इसे भी पढ़ें-  एएनएम परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों के लिए हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश, परीक्षा में क्वालीफाई सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति के निर्देश, 8 नवंबर को सुबह 9:30 बजे सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर कराएं दस्तावेजों का सत्यापन

रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी कुछ वक्‍त से लगातार छंटनी कर रही है। रिपोर्ट में एक कमर्चारी के हवाले से लिखा गया है कि कंपनी हर 6 महीने में छंटनी कर रही है। कर्मचारी का कहना है कि वह पिछले काफी वक्‍त से नौकरी की तलाश कर रहा है।

READ MORE : http://Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में सुधार, Sensex-Nifty की हो सकती है मजबूत शुरुआत

यह पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी ने एआई पर ध्‍यान केंद्रित करने की वजह से अपने यहां वर्कफोर्स में कटौती का ऐलान किया है। दुनियाभर में आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस का दायरा बढ़ रहा है, जिससे नौकरियों में कमी आ रही है। डेल के मामले में अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि भारत में कितने कर्मचारी इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं।