katniमध्यप्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

कटनी शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, कटनी में उच्‍च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 03 दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के तीसरे और अंतिम दिन समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण एवं दीपप्रज्‍वलित कर प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रा आर्या बक्‍शी ने सरस्‍वती वंदना की मोहक प्रस्‍तुति दी । तत्‍पश्‍चात् संयुक्‍त कलेक्‍टर कटनी श्रीमती संस्‍कृति मुदित लटोरिया एवं योग प्रशिक्षक पीयूषा खंडेलवाल का स्‍वागत किया गया ।

लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्रत्‍येक दिन, प्रत्‍येक क्षण परिश्रम करना होता है

संयुक्‍त कलेक्‍टर कटनी श्रीमती संस्‍कृति मुदित लटोरिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उनके भविष्‍य की मंगलकामना की । आगे उन्‍होने ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने और इन चार साल गुजारने से लक्ष्‍य की प्राप्ति नही होती । अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्रत्‍येक दिन, प्रत्‍येक क्षण परिश्रम करना होता है । उन्‍होने अपने प्रशासनिक कार्य का अनुभव छात्राओ से साझा किये । योग प्रशिक्षक पीयूषा खंडेलवाल ने भी छात्राओ को शिक्षा के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की बात कही । उन्‍होने कहा कि स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए योग भी सहायक होता है । प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहॉ कि महाविद्यालय में अध्‍ययनरत् छात्राओं के हित में यथासंभव प्रयास करूगी ।

प्रत्‍येक छात्रा की समस्‍याओं के समाधान के लिए तत्‍पर रहॅूगी

दीक्षारंभ कार्यक्रम की संयोजक डॉ. साधना जैन ने आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि छात्राओं के सहयोग करने में कोई कमी नही की जायेगी । नवप्रवेशित छात्रा वंशिका शर्मा ने एक प्रेरक कहानी प्रस्‍तुत की । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजयकांत भारद्वाज ने किया । दीक्षारंभ कार्यक्रम समिति के सदस्‍यों डॉ. विमला मिंज, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रोशनी पाण्‍डेय, श्रीमती बंदना मिश्रा, श्री नागेन्‍द्र यादव, डॉ. रीना मिश्रा, ने इस आयोजन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर प्रवेश नोडल अधिकारी श्री के.जे. सिंहा, डॉ. डॉ. आर.के. गुप्‍ता, डॉ. अमिताभ पाण्‍डेय डॉ. किरण खरादी, डॉ. के.जी. सिंह डॉ. अशोक शर्मा, श्री भीम बर्मन, डॉ. सोनिया कश्यप, श्री प्रेमलाल कावरे, श्रीमती आरती वर्मा, श्रीमती नम्रता निगम, श्रीमती स्‍मृति दहायत, श्रीमती प्रियंका सोनी, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती श्‍वेता कोरी, श्रीमती रत्‍नेश कुशवाहा, डॉ. मैत्रयी शुक्‍ला, श्री आंजनेय तिवारी,श्री विनीत सोनी, डॉ. श्रद्वा वर्मा, श्रीमती पूनम गर्ग, डॉ. वंदना चौहान, श्रीमती रिचा पाण्‍डेय की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। यह कार्यक्रम नवप्रवेशित छात्राओं के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा, जिसने उन्हें महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल से परिचित होने का अवसर प्रदान किया।

Back to top button