Latest

Daru Japat: आबकारी विभाग की कार्यवाही के दौरान जब्त की गई 51 हजार से अधिक की मदिरा

कटनी  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन पर जिले मे अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी वृत्त बहोरीबंद के ग्राम करहिया, मतवारी, रैपुरा, कैमोरीहार में अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 500 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को मौके पर जप्त किया जाकर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर नष्ट किया गया। दबिश के दौरान कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही के दौरान अनुमानित राशि लगभग 51 हजार 500 रूपये लागत की मदिरा तथा लहान जब्त की गई।

Back to top button