katniमध्यप्रदेश

कन्या महाविद्यालय में विश्व विजय दिवस पर स्वामी विवेकानंद का दर्शन और युवा चेतना व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

कन्या महाविद्यालय में विश्व विजय दिवस पर स्वामी विवेकानंद का दर्शन और युवा चेतना व्याख्यान कार्यक्रम आयोजि

कटनी-शासकीय कन्या महाविद्यालय में कल विश्व विजय दिवस के उपलक्ष्य में “स्वामी विवेकानंद का दर्शन और युवा चेतना” विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वंदना के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर हार्दिक स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम में एक उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण का निर्माण हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में महाकौशल प्रांत के सह प्रांत प्रचारक श्रवण जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके दर्शन और 1893 में शिकागो के विश्व धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए बताया कि उनका संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। श्री श्रवण जी ने स्वामी जी के “उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो” जैसे प्रेरक विचारों को उद्धृत करते हुए युवाओं को आत्मविश्वास और निःस्वार्थ सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उनके उदबोधन ने उपस्थित छात्राओं और स्टाफ में जोश और उत्साह का संचार किया।

कार्यक्रम में महाकौशल प्रांत के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख उमेश मिश्रा जिला कार्यवाहिका नीतू कनकने, नगर कार्यवाहिका पूजा अग्रवाल, विभाग कार्यवाह अमित कनकने, जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी, और जिला प्रचारक चंदन सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्राओं ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रचारित करना और उनमें राष्ट्रीय चेतना व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
इस आयोजन ने न केवल स्वामी विवेकानंद के दर्शन को समझने का अवसर प्रदान किया, बल्कि युवाओं को उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने सभी अतिथियों, स्टाफ और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में भी आयोजित करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम सभी के लिए एक प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।

Back to top button