Latest

Darbhanga: बिहार के दरभंगा में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर में मिली लाश

Darbhanga: बिहार के दरभंगा में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर में मिली लाश

Darbhanga: बिहार के दरभंगा में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, लाश घर में मिली।  बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है।

Indian Railway Action: रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंका तो खैर नहीं, कोचिंग यार्डों एवं रेल मार्गो पर कूड़ा फेकने पर रेल प्रशासन कर रहा कड़ी कार्रवाई

जीतन सहनी का शव दरभंगा के बिरौल स्थित घर पर मिला। दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी ने धारदार हथियारों से हत्या किए जाने की पुष्टि की है।

देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की कैंटीन में पौष्टिक खाना ही बनेगा और बिकेगा. यूजीसी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की अनहेल्दी खाने की रिपोर्ट के तहत छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैंटीन में अनहेल्दी खाना खाने के बेचने पर रोक का निर्देश दिया है.।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का यह निर्देश इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर समेत अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की कैंटीन पर लागू होगा. यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से सोमवार को सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा गया है.

 

Back to top button