Dam gate open on Sunday: दोनों डैम के गेट रविवार को खुलेंगे -इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर इलाके में सावधानी बरतें
Dam gate open on Sunday: दोनों डैम के गेट रविवार को खुलेंगे -इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर इलाके में सावधानी बरतें

Dam gate open on Sunday: दोनों डैम के गेट रविवार को खुलेंगे -इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर इलाके में सावधानी बरतें। इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट रविवार को खोले जाएंगे। नर्मदा घाटी में भारी वर्षा और बांधों के जलस्तर में वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया है। बांध प्रबंधन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। जलस्तर बढ़ने से बांधों के गेट खोलना आवश्यक हो गया है।
। नर्मदा घाटी के उपरी क्षेत्रों में हो रही वर्षा और बरगी तथा तवा बांध के गेट खुलने से जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट रविवार सुबह खोले जाएगें। इस मानसून सीजन में बांधों के गेट पहली बार खुलेंगे। शनिवार को बांध के जलाशय का जलस्तर 258.41 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 194.72 मीटर है। Dam gate open on Sunday: दोनों डैम के गेट रविवार को खुलेंगे -इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर इलाके में सावधानी बरतें