Latest

भेदभाव की शिकार: दलित मजदूर को समझा चोर, पेड़ से बांधकर की पिटाई

भेदभाव की शिकार: दलित मजदूर को समझा चोर, पेड़ से बांधकर की पिटाई

...
भेदभाव की शिकार: दलित मजदूर को समझा चोर, पेड़ से बांधकर की पिटाई। जिले के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम टूंगनी में दलित युवक को चोर समझकर पकड़ने के बाद पेड़ से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का किसी ने वीडियो भी बनाया जो तेजी से प्रसारित हो रहा है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार श्रवण चंद्रवंशी पुत्र केशुराम चंद्रवंशी निवासी नासिरगंज थाना ताल गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। वह 16 सितंबर की रात गुजरात से ताल पहुंचा था। वहां से गांव जाने के लिए यातायात साधन नहीं मिलने पर पैदल ही घर जा रहा था।

वह ग्राम टूंगनी में रात करीब दो बजे श्वान भौंकते हुए उसके पीछे पड़ गए थे। बचने के लिए वह भागकर नई आबादी की तरफ गया तो कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। उसने कहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। गाली-गलौज कर उसे पेड़ से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई।

पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी कि उन्हें रात में सूचना मिली थी कि उनके पुत्र श्रवण को नीम के पेड़ से बांधकर कुछ लोग मारपीट कर रहे है। वे अपने रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि श्रवण घायल पड़ा हुआ था।

इसे भी पढ़ें-  साबुन से लेकर शैंपू तक महंगा: बाथरूम में महंगाई की मार, अब सोप लिक्विड तक पहुंचा असर

उसे ताल के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। पिता ने बताया कि पुत्र श्रवण को दो दिन बाद मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, अब घर पर ही इलाज करा रहे हैं।

लकड़ियों व लात-घूंसों से की थी मारपीट

पुलिस के अनुसार, युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने के संबंध में वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच में यह तथ्य आए हैं कि श्रवण चंद्रवंशी को आरोपित दशरथ सिंह पुत्र ईश्वरसिंह, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह, बबलू पुत्र ईश्वर सिंह सिसोदिया व बाबूलाल पुत्र नानूराम हाडा सभी निवासी ग्राम टूंगनी ने चोरी करने की शंका में पेड़ से बांधकर लकड़ियों व लात-घूंसों से मारपीट की थी।

आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) तथा एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1) द, 3(1) ध, 3 (2) VA के तहत प्रकरण दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button