DA Hike News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी चाँदी ही चाँदी, 31 जनवरी को 50 फीसदी डीए होगा कंफर्म
DA Hike News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी चाँदी ही चाँदी, 31 जनवरी को 50 फीसदी डीए होगा कंफर्म अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर खास हो सकती है। आपको बता दें सरकार कने डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जाएगा। सरकार 31 जनवरी तक ये कंफर्म कर देगी। इसके बाद डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
DA Hike News 2024
साल 2024 में पहली बार डीए बढ़ेगा। बहराल सरकार की ओर से किए गए ऐलान के लिए मार्च तक इंतजार करना होगा। महंगाई के आंकड़ों के आने के बाद ये पता लगेगा कि भत्ते में कितना इजाफा होगा। लेकिन सरकार की मंजूरी के बाद ही इसे कर्मचारियों के लिए लागू किया जाता है। सरकार खासतौर पर दो महीने के गैप में डीए में इजाफे की मंजूरी देती है।
Read Also: Ration Card News: अब गेहूं, चावल के साथ इतने किलो मिलेगा बाजरा राशन कार्ड धारको को
Why will DA increase by 4 percent
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए का आंकड़ा AICPI के आधार पर तय होता है। साल में दो दफा डीए में इजाफा होता है। पहला जनवरी से जुन और दूसरा जुलाई से दिसंबर के बीच में होता है। जनवरी से जून में तय होता है कि जुलाई में कितान डीए बढ़ेगा। वहीं जुलाई से दिसंबर में तय होता है कि डनवरी में कितना डीए हाइक होगा।
DA Hike News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी चाँदी ही चाँदी, 31 जनवरी को 50 फीसदी डीए होगा कंफर्म
इस बार आंकड़ों के मुताबिक 0.7 प्वाइंट का इजाफा मिला है जो कि 139.1 प्वाइंट रहा है। डीए कैलकुलेटर के हिसाब से इंजेक्स के आधार पर डीए 49.68 फीसदी पहुंच गया है। क्यों कि दशमलव वाला अंक 0.50 ज्यादा है। इसलिए इसे 50 फीसदी माना जाएगा। ऐसे में 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा।
DA final will be held in December
नवंबर के नंबर्स से इशारा मिलता है कि डीए 50 फीसदी होगा। लेकिन दिसंबर का नंबर आना अभी बाकी है। ऐसी स्थिति में यदि इडेक्स 1 प्वाइंट भी बढता है। डीए 50.40 फीसदी हो जाएगा।
DA Hike News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी चाँदी ही चाँदी, 31 जनवरी को 50 फीसदी डीए होगा कंफर्म
ऐसी स्थिति में डीए 50 फीसदी होगा। यदि इंडेक्स में 2 प्वाइंट्स में तेजी आ जाए तो भी डीए 50.49 फीसदी पहुचेगा। इसलिए ये कंफर्म है कि डीए में इस बार भी इजाफा 4 फीसदी का ही होगा। लेकिन फाइनल नंबर के लिए दिसंबर के नंबर्स का इंतजार करना होगा।
Read Also: दिलों में खलबली मचाने आ रहा Realme का बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या होंगे फीचर्स
DA will be 0% after 50%
7वें वेतन आयोग के तहत जनवरी 2024 से केंद्रय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा। लेकिन इसके बाद डीए को जीरो कर दिया जाएगा। इसके बाद डीए की गणना जीरो से शुरु हो जाएगी।
DA Hike News 2024: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी चाँदी ही चाँदी, 31 जनवरी को 50 फीसदी डीए होगा कंफर्म
50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में ऐड किया जाएगा। ऐसे मे मान लें यदि किसी कर्मचारी के पे बैंड के हिसाब से मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है तो 50 फीसदी का 9 हजार रुपये इसकी सैलरी में ऐड कर दिया जाएगा।