Latest

डीपीएस में आयोजित हुई साइबर सुरक्षा कार्यशाला

कटनी। कुठला स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गतदिवस जिला पुलिस बल, कटनी द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कटनी एसपी अभिजीत रंजन, एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर तथा कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे उपस्थित थे। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प गुच्छ अर्पित कर माँ वीणापाणि का वंदन किया गया। इसी श्रृंखला में विद्यालय के शाखा निदेशक अनुराग जैन एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती जूही जैन के द्वारा एसपी सर,एएसपी सर एवं सीएसपी मैडम को नन्हा पौधा एवं कार्ड अर्पित कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभी अधिकारीगण ने क्रमशः बच्चों को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा की जानकारी दी, सड़क यातायात के नियमों का पालन कैसे किया जाए। इस विषय पर विशेष चर्चा की। जिसमें कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बच्चों को बहुत बारीकी से जानकारी देते हुए उन्हें यह बताया कि किस तरह ओटीपी फ्रॉड, साइबर अरेस्ट एवं अनाधिकृत गेम का आज हम सभी लोग शिकार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें किसी भी प्रकार का अपना पासवर्ड या कोई अन्य पिन कोड किसी के साथ शेयर ना करें। हमेशा सावधानी बरतें तथा जो लोग हमारे इर्द-गिर्द हैं उन सब को भी इसकी जानकारी दें तथा किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान से एवं सामाजिक नुकसान से लोगों को बचाने का प्रयास करें ।इस दौरान आपने विद्यालय के बच्चों से बात करते हुए उनसे कुछ प्रश्न पूछ कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया तथा भविष्य में उन्हें क्या करना चाहिए तथा अपने जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए इस बारे में भी आपने बच्चों को जानकारी दी। साइबर क्राइम से संबंधित सत्येंद्र राजपूत ने भी बच्चों के सभी प्रकार के प्रश्नों का जवाब दिया तथा साइबर अपराध से बचने के उपाय भी सुझाए। विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती जूही जैन ने अपने संदेश में जिला पुलिस बल कटनी का धन्यवाद किया तथा अपने बच्चों से यह कहा कि आपको इन सारे नियमों का पालन करना चाहिए तथा अपने माता-पिता तक भी यह जानकारी प्रेषित करनी चाहिए । मैडम ने यह भी कहा कि हम भविष्य में ऐसी ही कार्यशालाओं का आयोजन करते रहेंगे ताकि हमारे बच्चे सभी जानकारी से रूबरू होते रहें ।

Back to top button