Latestराष्ट्रीय

cyber fraud बैंक को भनक भी नहीं और सायबर क्रिमिनल ने सैकड़ों किमी दूर बैठे उड़ा लिए 16 करोड़

cyber fraud बैंक को भनक भी नहीं और सायबर क्रिमिनल ने सैकड़ों किमी दूर बैठे उड़ा लिए 16 करोड़

...

cyber fraud बैंक को भनक भी नहीं लगी औऱ सायबर क्रिमिनल ने उसके करोडों रुपये सैकड़ों किलोमीटर दूर से उड़ा लिए। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं हक़ीक़त है जो  नोएडा में घटित हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 62 में स्थित नैनीताल बैंक में बहुत बड़ी साइबर ठगी हुई है. बता दें कि साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक कर लिया था. फिर मैनेजर का पासवर्ड हैक किया और उसके बाद बैंक से करीब 16.5 करोड़ रुपये उड़ा दिए. इन पैसों को ठगों ने अलग-अलग 89 खातों में ट्रांसफर किया. ठगों ने इस घटना को अंजाम 16 जून से 20 जून के बीच में दिया था. इसके बाद, बैंक को जब कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान सही से नहीं मिला, तब ठगी होने का पता चला. आनन-फानन में बैंक मैनेजर ने मामला पुलिस तक पहुंचाया. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बैंक ने दर्ज कराया केस

बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने बैंक के सर्वर में घुसपैठ करके हैकिंग की है. फिलहाल इस मामले को लेकर बैंक के आईटी मैनेजर ने सेक्टर 36 के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इस घटना के खुलासे के लिए साइबर क्राइम टीम ने एक टीम का भी गठन किया है, जो इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  रेलवे ने कटनी सिंगरौली रेल खंड पर यात्रियों को दी बड़ी राहत, रेलवे ने 24 घंटे के अंदर ही जबलपुर से बरगवां के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी

इस मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी (साइबर क्राइम) राजीव रंजन राय ने बताया कि सेक्टर 52 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर द्वारा साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक के सर्वर को हैक कर मैनेजर के लॉगिन-पासवर्ड को हैक करके लगभग 16.5 करोड़ रुपये निकाल लिए गए. एसीपी ने दावा करते हुए कहा कि इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button