katniLatest

जवारा कलशों के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ भक्तिभाव के साथ हुआ मां जालपा के जवारों का विसर्जन

कटनी। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां जालपा मंदिर से शाम को आरती पूजन के बाद जवारों की शोभायात्रा निकाली गई। देर शाम में जयकारों के बीच सैकड़ों कलश सिर पर लिए महिलाएं निकलीं। भगतें गातीं भजन मंडलियां जुलूस मेंं शामिल हुईं।

उनके साथ ही गालों में बाना छेदे श्रद्धालु भी शामिल हुए। शहर के अखाड़ों के दल भी शोभायात्रा में शामिल रहे और उन्होंने मार्ग पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए देर रात कटनी नदी घाट पहुंची, जहां पर विधिविधान से जवारों का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह सामाजिक, व्यापारी संगठनों ने स्वागत किया और आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया।

शाम से ही शुरू हुए जुलूस

जवारों की शोभायात्रा का निकलना शाम से ही प्रारंभ हो गया था। देवी मंदिरों व देवालयों में स्थापित कलशों की शोभायात्रा श्रद्धालुओं ने निकाली। शहर के भूमिप्रकट मंदिर बरगवां, झंडाबाजार खेरमाई, गाटरघाट दुर्गा मंदिर, मां काली मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर, पाठक वार्ड, कुठला सहित अन्य क्षेत्रों से शाम को पूजन के बाद ढोल-नगाड़ों व भजन मंडलियों के साथ जवारों की शोभायात्रा निकाली गई।

मुस्तैद रहा अमला

जवारों की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अमला व अधिकारी मुस्तैद रहे। कोतवाली, माधवनगर, कुठला, एनकेजे, रंगनाथनगर थाना क्षेत्र सहित यातायात पुलिस का बल जुलूस मार्ग में मौजूद रहा। वहीं अधिकारियों ने भी व्यवस्थाएं देखीं। नगर निगम ने भी जुलूस मार्ग सहित विसर्जन घाट में प्रकाश व पेयजल आदि की व्यवस्था कराई तो शोभायात्रा के चलते शहर के अंदर से भारी वाहन व बसों का प्रवेश भी बंद रहा और उन्हें बायपास से निकाला गया।

Back to top button