katniLatestमध्यप्रदेश
Crime पारधियों ने लूट की नियत से बाइक सवार को मारा पत्थर
पारधियों ने लूट की नियत से बाइक सवार को मारा पत्थर*

Katni Crime कटनी रीठी देवगांव की घटना* कटनी। रीठी थाना अंतर्गत देवगांव रोड पर बाइक सवार युवक पर अज्ञात तत्वों द्वारा लूट की नियत से पत्थरबाजी की है। पत्थर युवक के सिर में लगा जिसके कारण युवक को गंभीर चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक अरवेंद्र चौधरी नामक युवक शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात खाना खाने के लिए देवगांव रोड के आगे स्थित शिवराज ढावा जा रहें थे इसी दौरान उनकी बाइक पर अज्ञात तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की जिसमे युवक को गंभीर चोटें आई है।
108 एबुलेंस को सूचना पर युवक को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। घायल ने आशंका जताई है कि सम्भवतः पारधियों ने ही उस पर पत्थर से हमला किया है। पहले भी इस रोड पर पारधी समाज द्वारा लूट की घटनाएं की है। घटना में घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।