FEATUREDLatestSportsक्रिकेटखेल

Cricket world cup 2023 भारतीयों का दिल फिर टूट गया, फाइनल हारी टीम इंडिया, पीएम मोदी बोले हम आपके साथ खड़े हैं

Cricket world cup 2023 भारतीयों का दिल फिर टूट गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बना। भारत यह मैच 6 विकेट से हार गया। देशभर में सन्नाटा छा गया। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते कहा आपने बहुत अच्छा खेला हम आपके साथ खड़े हैं हमेशा रहेंगे। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। 241 रन का लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में हासिल कर लिया।

ट्रेविस हेड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में बुमराह ने दो, मोहम्मद शमी और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

विराट कोहली बने मैन ऑफ द सीरीज

 विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया

Image

9 : 56 : 15 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 20 वर्ल्ड टाइटल जीते

ऑस्ट्रेलिया के मैन्स और वुमन टीम का विश्व कप में में दबदबा है। पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में चैंपियन बनी। वहीं, 2021 टी20 विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का भी इस टूर्नामेंट में बोलबाला है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप खिताब 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में जीता। वहीं, टी20 विश्व कप में 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में चैंपियन बनी।

ICC टूर्नामेंट में 2013 के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन

2014- टी20 विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

2015- वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में हार।

2016- टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार।

2017- चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी हार।

2021- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारे।

2022- टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारे।

2023- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम हारी।

2023- वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं- प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय टीम के हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने महान भावना के साथ खेला और देश को गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।

Back to top button