Latestअंतराष्ट्रीय

ट्रंप के बयान से कनाडा में हलचल: विलय की बात पर विवाद!

ट्रंप के बयान से कनाडा में हलचल: विलय की बात पर विवाद!

Is Canada US Merger Possible: ट्रंप के बयान से कनाडा में हलचल: विलय की बात पर विवाद! अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही दूसरी बार व्हाइट हाउस में दाखिल होने वाले हैं। उन्होंने अपना कार्यभार संभालते ही कनाडा, चीन और मेक्सिको पर भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

हालांकि कनाडाई पीएम ट्रूडो के साथ मुलाकात में उन्होंने इस टैरिफ से बचने का एक रास्ता बताया था। ट्रंप ने ट्रूडो से कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें और खुद उसके गवर्नर बन जाएं लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है?

पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो की एक मुलाकात को लेकर अहम जानकारी सामने आई थी. दोनों की बैठक के दौरान मौजूद रहे लोगों के आधार पर मीडिया ने दावा किया था कि ट्रंप ने कनाडा पर संभावित टैरिफ से बचने के लिए ट्रूडो से कहा है कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें और खुद उसके गवर्नर बन जाएं।

उस दौरान यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई थी, हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की यह बात सुनकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घबराकर हंस पड़े क्योंकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के भावी राष्ट्रपति के सामने इस मुद्दे पर उनके पास कहने के लिए शायद कुछ नहीं था. लेकिन हाल ही में ट्रंप ने एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रूडो को ‘ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा’ के गवर्नर के तौर पर संबोधित किया है।

ट्रंप के बयान से कनाडा में हलचल: विलय की बात पर विवाद!

 

Back to top button