katniमध्यप्रदेश

सतत प्रयासों को मिली सफलता,प्लाज़्मा मशीन की लाइसेंसिंग प्रक्रिया भी पूर्णयुवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने पत्राचार कर दिल्ली से पूरी कराई लाइसेंस प्रक्रिया

...

 

सतत प्रयासों को मिली सफलता,प्लाज़्मा मशीन की लाइसेंसिंग प्रक्रिया भी पूर्णयुवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने पत्राचार कर दिल्ली से पूरी कराई लाइसेंस प्रक्रिय

कटनी।ज़िला अस्पताल कटनी में रक्त संबंधी बीमारियों के इलाज हेतु राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा द्वारा सांसद निधि से कटनी के समाजसेवी संगठन एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा की माँग पर ज़िला अस्पताल को 2 वर्ष पूर्व 27,50,000 की लागत से प्लाज़्मा मशीन उपलब्ध कराई थी जिसका उद्घाटन भी श्री तनखा ने किया था।दुर्भाग्य से दिल्ली स्तर पर लाइसेंस प्रक्रिया पूरी ना होने से मशीन 2 साल से बंद पड़ी थी,अनेकों बार ज़िला स्तर पर समाजसेवियों ने मशीन जल्द प्रारंभ कराने की माँग उठाई थी,पर छेत्रीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं ज़िला प्रशासन द्वारा हमेशा से दिल्ली में अटकी लाइसेंस प्रक्रिया का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता था,गत दिवस युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत कर एवं केंद्रीय स्वस्थ मंत्री को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर मशीन की लाइसेंस प्रारकीय जल्द पूर्ण कराने की माँग की थी,उन्होंने छत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा व विधायक संदीप जयसवाल को भी पत्र भेजकर मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह किया था।दिल्ली स्तर से प्राप्त मेल के अनुसार जानकारी प्रात हुई कि मशीन की लाइसेंस प्रक्रिया अब पूर्ण हो चुकी है और ज़िला अस्पताल इसे अगले दस दिवस के अंदर प्रारंभ करने जा रहा है,अंशु ने बताया कि मशीन लाने से चालू कराने तक यह लड़ाई युवा कांग्रेस ने जनहित में लड़ी है।उक्त माँग पूर्ण होने पर ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने सांसद विवेक तनख एवं ज़िले की तमाम रक्त दान एवं समाजसेवी संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया है,उन्होंने सदैव जनहित में सभी संस्थाओं के साथ खड़े रहने का भी विश्वास दिलाया है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button