अवैध शराब का परिवहन पर बरही पुलिस की तत्पर कार्रवाई , 200 पाव देशी मदिरा एवं बाइक जप्त

अवैध शराब का परिवहन पर बरही पुलिस की तत्पर कार्रवाई , 200 पाव देशी मदिरा एवं बाइक जप्
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में, थाना बरही पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पडरिया उरदानी तिराहा में दबिश दी गई। मौके पर दो आरोपियों में करण मेहरा पिता कैलाश मेहरा, उम्र 18 वर्ष
साहिल मेहरा पिता सुशील मेहरा, निवासी बरही को मोटरसाइकिल से अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से 01 बोरी में भरी 04 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव — कुल 200 पाव शराब की अनुमानित कीमत 20,000 मोटरसाइकिल (कीमत 50,000 जप्त की गई है।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव, एएसआई दिनेश प्रसाद गौतम, आरक्षक सोनू आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कटनी पुलिस का अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।