Latestमध्यप्रदेश
टीकमगढ़ में कुर्की करने गए कर्मचारी को मारने चप्पल लेकर दौड़ा उपभोक्ता

टीकमगढ़ में कुर्की करने गए कर्मचारी को मारने चप्पल लेकर दौड़ा उपभोक्ता, मामला दर्ज
शनिवार को बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि कर्मचारियों ने बनाए गए वीडियो में उपभोक्ता कुर्की की कार्रवाई करने पर चप्पल लेकर मारने के लिए दौड़ता दिख रहा है।
इसकी शिकायत मोहनगढ़ थाना में होने के बाद मामला दर्ज नहीं हुआ, तो बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है।
- गौरतलब है कि बटवाहा गांव में रघुवीर पुत्र हनुमत सिंह ठाकुर का बिजली बिल 56056 रुपये बकाया होने पर बिजली कंपनी की टीम वसूली के लिए गई थी। टीम ने कुर्की के लिए ट्रैक्टर को उठाया, जहां पर उपभोक्ता ने विवाद शुरू कर दिया।
- इस दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी आर्यन यादव के साथ मारपीट की गई। जैसे-तैसे कर्मचारी वहां से जान बचाकर भागे। बाद में पुलिस थाना मोहनगढ़ पहुंचने पर एफआइआर दर्ज नहीं हुई, तो आक्रोशित बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। वह एसपी कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी।