Latest

छपरवाह हनुमान मंदिर में सामूहिक शिवलिंग निर्माण व अभिषेक का आयोजन, पवित्र सावन माह में क्षेत्र की नवयुवक मित्र मंडली ने आयोजित किया धार्मिक कार्यक्रम

कटनी(यशभारत.काम)। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में सावन के पवित्र माह में क्षेत्र की नवयुवक मित्र मंडली के द्धारा सामूहिक शिवलिंग निर्माण व अभिषेक का धार्मिक आयोजन आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में भारी संख्या में महिलाएं व बच्चों की उपस्थिति रही। सभी ने पंडित सतीश महराज के सानिध्य में शिवलिंग का निर्माण किया और इसके बाद सभी शिवलिंग का सामूहिक अभिषेक करने के बाद उन्हे सिमरौल नदी के हनुमान घाट में विसर्जित किया गया।

 

Back to top button