katniमध्यप्रदेश

कॉंग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जमीनी स्तर का लिया जायजा

कॉंग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जमीनी स्तर का लिया जायज

कटनी-जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने मंगलवार को जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए और पार्टी कार्यकर्ताओं में मुलाकात कर जमीनी स्तर का जायजा लिया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बडवारा और ढीमरखेड़ा ब्लाक पहुंचे और बूथ लेवल एजेन्टों से एसआईआर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जारी विषयों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत चर्चा कर प्रत्येक बूथ पर बीएलए की अनिवार्यता पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि आज कि परिस्थितियों में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाना ही सबसे बड़ा राजनीतिक अस्त्र है। हर बूथ स्तर पर प्रत्येक मतदाताओं की सही पहचान करना हमारे बीएलए की जिम्मेदारी है जिससे मतदाता और लोकतंत्र दोनों सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी की जिम्मेदारी है कि संगठनात्मक संरचना को बूथ स्तर पर अधिक से अधिक मजबूत किया जाए। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक विस्तारित करने की बात भी कही। इस मौके पर बड़वारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास निगम, ढीमरखेड़ा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आंनद मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।

Back to top button