PoliticsFEATUREDLatestराष्ट्रीय

Congress Manifesto 2024 कांग्रेस का घोषणा-पत्र ‘5 न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित, सत्ता में आए तो क्या क्या करेंगे बताया

Congress Manifesto 2024

Live कांग्रेस ने आज शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र (Congress Manifesto 2024) जारी कर दिया। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने ‘घोषणा-पत्र’ जारी किया। यह घोषणा-पत्र ‘5 न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है।

घोषणा पत्र के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी बात न्याय है। पिछले 10 सालों और खासतौर पर 5 साल में देश में बहुत अन्याय हुआ है।

कांग्रेस मेनिफेस्टो 25 गारंटी पर आधारित

पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है. उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है. कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है. उसने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं.

जयपुर और हैदराबाद में राहुल-सोनिया की रैली

जयपुर में शनिवार को आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा संबोधित करेंगी. हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

  • युवा न्याय: युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड
  • किसान न्याय: कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग

घोषणा-पत्र में पांच न्याय, ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ का जिक्र किया गया है। घोषणा-पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया गया है।

Back to top button