कटनी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने अपने जारी बयान में कहा है कि कटनी जिले में लगातार डेंगू के बढ़ते मामले जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल जिले में सबसे ज्यादा केस इसी माह में सामने आए है। आधार काप, एनकेजे, भट्टा मोहल्ला सहित अनेक क्षेत्रों में मरीज डेंगू बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं। श्री शुक्ल ने आगे बताया कि इन मरीजों का उपचार जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है।
बावजूद इसके न तो नगर निगम स्वास्थ्य अमले ने जमीन में उतरकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया न ही फॉगिग मशीन चलवाई, जबकि बस स्टैंड के सामने कई इलाके हैं, जहां पानी का भराव और फैले कबाड़ के चलते डेंगू के लावा पनप रहे हैं।
जिससे आस पास के क्षेत्र में लोग डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित शुक्ला ने आरोप लगाया कि नगर निगम महापौर डेंगू बीमारी से आम लोगों को सुरक्षित रखने गंभीर नहीं है। नगर सरकार डेंगू बीमारी से बचाव के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही है।यही कारण है कि यह बीमारी दिनों दिन पैर पसारती जा रही है, यदि समय-समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया, तो कई निर्दोष लोग काल के गाल में समा जाएंगे।