जबलपुर-रीवा बायपास मार्ग से लगी बेशकीमती निजी जमीनों पर कब्जा कर रहे भूमाफिया, पुलिस अधीक्षक तक पहुंची शिकायत

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जबलपुर-रीवा बायपास मार्ग पर इंद्रानगर पहरूआ के पास हाइवे के किनारे स्थित बेशकीमती जमीनों पर कब्जे की होड़ लगी हुई। भूमाफिया शासकीय जमीनों के अलावा निजी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। भूमाफियाओं से परेशान लोग पुलिस व प्रशासन से शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई हो रही है। बीते दिनों निजी जमीन पर कब्जा कर बाड़ लगाने व ट्रेक्टर से जुताई कराने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित भूस्वामियों के द्धारा इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई है लेकिन अब तक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। बहरहाल बीते दिनों पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा को दिए गए शिकायती आवेदन में उत्तर प्रदेश के महावीर घाट बलिया निवासी भगवानजी ने बताया कि वो गल्ला कारोबारी हैं। जिसके कारण उनका व्यापार के सिलसिले में कटनी आना-जाना लगा रहता है। इसीदौरान उन्होंने मौजा टिकरिया के हल्का कैलवारा खुर्द नं.बं. 194, पटवारी हल्का नंबर 29/46, रा.नि.मं. मुड़वारा-2 में शिवाजी नगर निवासी चैतूराम पटेल से बायपास मार्ग से लगी खसरा नंबर-64/4 में से 0.09 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। उक्त भूमि बायपास मार्ग पर गंगा निरमा फैक्ट्री के पास स्थित है। भगवान जी ने शिकायत में बताया कि उनको कुछ दिनों पूर्व गंगा फैक्ट्री वालों ने बताया कि आपकी जमीन पर कोई चीप दासा के पत्थर गाड़ कर व बाड़ लगाकर कब्जा कर लिया है और जमीन पर ट्रेक्टर से जुताई भी करवाई है। जिसके बाद मैं कटनी आया तो मुझे मिली जानकारी सही थी। मेरी जमीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्धारा कब्जा किया जा रहा है। भगवानजी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इसी प्रकार की एक अन्य शिकायत उमाशंकर साह के द्धारा भी की गई है। उनका भी आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।
हल्का पटवारी की भूमिका संदिग्ध
ऊधर इस पूरे मामले में हल्का पटवारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। शिकायतकत्ताओं का कहना है कि हल्का पटवारी को मालूम है कि यह निजी जमीन है। इसके बावजूद कब्जा करने वालों के संबंध में ऊपर रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है। हल्का पटवारी की मदद से ही भूमाफिया लोगों की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।