
यातायात जागरूकता एवं साइबर क्राइम को लेकर लोगों के बीच संवाद,आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के साथ बच्चों और बुजुर्गों से किया संवाद
यातायात जागरूकता एवं साइबर क्राइम को लेकर लोगों के बीच संवाद,आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के साथ बच्चों और बुजुर्गों से किया संवा
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बातचीत करते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आम जन में सुरक्षा की भावना को जागृत करने तथा पुलिस और आमजन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए लगातार निर्देशित किया जाता है।
ग्राम उबरा में हनुमान मंदिर के पास लोगों के बीच अवगत कराते हुए साइबर क्राइम की जानकारी, हेलमेट पहनकर चलें, छोटे बच्चों को मोबाइल में क्या कर रहे हैं और मोबाइल कम उपयोग करने एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा छोड़ने की अपील किए।
इसी के तहत पुलिस ग्राम उबरा में रह रहे लोगों का हाल-चाल जानते हुए उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करती है। इसी क्रम में आज भी पैदल भ्रमण करते हुए क्षेत्र के आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के साथ लोगों से संवाद स्थापित किया गया।
जनता के बीच बढ़ेगा विश्वास
जिस तरह बरही पुलिस ने आज उबरा में मासूम बच्चों और वृद्धों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल पूछा। अगर इस तरह के प्रयास लगातार पुलिस के द्वारा किए जाएं, तो पुलिस और आमजन के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सकता है। ऐसे प्रयासों से आमजन का पुलिस के ऊपर विश्वास और मजबूत बनाया जा सकता है। जनता को बताया कि अगर कोई भी समस्या हो तो मेरे से मिल सकते हैं और बता सकते हैं।।।।