katniमध्यप्रदेश

करवा चौथ के लिए बाजार में आये – रंग-बिरंगे करवा, बाजार हुआ गुलजार

...

करवा चौथ के लिए बाजार में आये – रंग-बिरंगे करवा, बाजार हुआ गुलजा

कटनी. करवा चौथ को महज एक दो शेष हैं। ऐसे में इसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं। यह व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बेहद मायने रखता है। खास बात यह कि हमारी परम्पराओं के अनुसार इस त्योहार में पूरे परिवार के लोग भी शामिल हो जाते हैं। मसलन, करवा चौथ का त्योहार भले ही पति-पत्नी का त्योहार हो पर इसमें घर-परिवार के बड़ों की भूमिका बहुत अहम होती है। व्रत और पूजा के बाद महिलाएं पूजन की सामग्री और खाना अपनी सासू मां को अर्पित करती हैं।

 

साथ ही सासू मां को ढेर सारे उपहार भी देती हैं। अगर इस बार आप अपनी सासू मां के दिल में हमेशा के लिए स्थान बनाना चाहती हैं तो उन्हें कुछ हटकर अलग उपहार दें, ताकि उनका ढेर सारा आशीर्वाद आपको प्राप्त हो। इसलिए अभी से उनके लिए बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट की शॉपिंग शुरू कर दें। करवा चौथ को लेकर रंग-बिरंगा
करवा व सींक आदि के ठेलों पर महिलाएं व उनके परिवारीजन खरीदारी करते दिखे। महंगाई के बावजूद महिलाओं ने इस पर्व पर जमकर खरीदारी की। पति की लंबी आयु व सुहाग की रक्षा के लिए सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखेंगी। पं. बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि दिन भर निर्जला व्रत रहने के बाद देर शाम सुहाग के जोड़े में श्रृंगार कर महिलाएं चंद्रमा व गणेशजी की पूजा-अर्चना करती हैं।

 

इसे भी पढ़ें-  कलेक्टर श्री यादव ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर पुत्र राघव को पिलवाई पोलियो की दवा,कलेक्टर ने अभिभावकों से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाने की अपील

इसके बाद करवा के जरिए पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाते हैं। शहर में देर शाम तक बाजार में करवा चौथ की तैयारियों के खरीदारों की भीड़ रही। बीते वर्ष की अपेक्षा महंगाई बढने के बावजूद महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।बाजार में प्योर सिफान, जयपुरिया फैसी प्रिंटेड, लांचे वाली साड़ी बाजार में करवा चौथ पर आई है। इंब्रायडरी स्टोन वर्क, नेट विथ वर्क, बाहुबली लक्ष्मीपति, कढ़ाई आदि साड़ियों क खूब डिमांड है। टू कलर व श्री कलम मिक्स साड़ियों का क्रेज बढ़ा है। बार्डम इम्ब्रायडरी व नेट टू कलर साड़ी खास पसंद की जा रही है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button