College of Horticulture- मुरैना में खुलेगा उद्यानिकी कालेज, जिसमें फल विज्ञान की होगी पढ़ाई

College of Horticulture- मुरैना में खुलेगा उद्यानिकी कालेज, जिसमें फल विज्ञान की पढ़ाई होगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी । मुरैना के पोरसा में लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के तहत हार्टिकल्चर कालेज स्थापित करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। कालेज की स्थापना में 160 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसका भार केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा। राज्य सरकार ने कालेज के लिए तीन सौ एकड़ भूमि दी है।
फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान, फूलों की खेती जैसे विभिन्न विभाग होंगे
रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्थापित होने वाला उद्यानिकी का यह अंचल में पहले कालेज होगा। इसमें स्नातक स्तर की पढ़ाई होगी, जिसमें फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान, फूलों की खेती और भू-निर्माण, पौध संरक्षण, सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, बुनियादी विज्ञान आदि जैसे विभिन्न विभाग होंगे। कालेज के माध्यम से उद्यानिकी संबंधी अनुसंधान कार्यों को गति तो मिलेगी ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
वहीं एक अन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन महाविद्यालय के साथ-साथ मत्स्य पालन महाविद्यालय का उद्घाटन किया।