katniमध्यप्रदेश
सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर जारी कलेक्टर ने स्वयं किया रक्तदान

सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर जारी
कलेक्टर ने स्वयं किया रक्तदा
कटनी। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन जारी है । रक्तदान का शुभारम्भ कलेक्टर आशीष तिवारी ने स्वयं रक्तदान किया। अब तक 10 यूनिट रक्तदान हो गया है।
अब तक संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, अतिरिक्त सीईओ श्री अनुराग मोदी,नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, सहित 10 व्यक्ति रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान हेतु जिला चिकित्सालय कटनी से एयरकंडीशन्ड ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन में रक्तदाता, रक्तदान कर जीवन देने के प्रकल्प में सहभागी बने हैं।