Latest

कटनी जिले की सभी शासकीय शालाओं से हटायें अतिक्रमण – कलेक्टर अवि‍ प्रसाद

कटनी जिले की सभी शासकीय शालाओं से हटायें अतिक्रमण - कलेक्टर अवि‍ प्रसाद

...

कटनी ।  जिले के छात्रों व स्कूलों से जुडी सभी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा पूरी संवेदनशीलता से कये जा रहे सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक जिले की 29 शासकीय स्कूलों के भवनों परिसरों और खेल मैदानों को अतिक्रमणमुक्त किया जा चुका है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने समय-सीमा की बैठक में निर्देशित किया कि जिन भी शासकीय स्कूलों में अतिक्रमण हो उनको चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

कलेक्टर के निर्देश पर अब तक 29 शासकीय स्कूल हुए अतिक्रमण मुक्त

शासकीय स्कूलों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही सतत जारी

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के स्कूलों के परिसरों को अतिक्रमण मुक्त करानें की दिशा में अभियान चलाकर कार्य करने अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिस वजह से अब तक 29 स्कूलों के परिसरों व खेल मैदानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है।

कलेक्टर श्री प्रसाद को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय स्कूल परिसरों में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने संबंधी जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने इन शिकायतों को त्वरित संज्ञान में लेते हुए प्रकरण को समय-सीमा की बैठक में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दल गठित कर शासकीय स्कूलों का सर्वे कर परिसरों पर किये गए अतिक्रमण की जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्कूलों के परिसरों और खेल मैदानों को अतिक्रमण मुक्त करनें की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही सतत रूप से जारी है।

इसे भी पढ़ें-  हरित क्रांति की दिशा में बढ़ते कदम: विद्यार्थियों को हरी खाद एवं खली के उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया

इन स्कूलों के हटे अतिक्रमण

जिला परियोजना समन्वयक श्री के.के.डेहरिया नें बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद विकासखण्ड विजयराघवगढ के 18 शासकीय स्कूलों का अतिक्रमण हटाया गया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला पौनिया, शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी मोहल्ला जिजनौडी, शासकीय माध्यमिक शाला जुगिया, शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया टोला कैमोर और मोहन टोला कलेहरा तथा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला रजरवरा नंबर 1, शासकीय माध्यमिक शाला रोहनिया तथा अमरैयापार कैमोर एवं टीकर तथा बम्हौरी शामिल है। इसके अलावा विजयराघवगढ़ का ही शासकीय प्राथमिक शाला मझौली टोला कुसमा, शासकीय माध्यमिक शाला चोरी, शासकीय हाई स्कूल गुडेहा, शासकीय हाई स्कूल खिरवा नंबर 2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीतलाई और सिनगौडी स्कूल तथा शासकीय हाई स्कूल गोहावल शामिल है।

जबकि विकासखण्ड कटनी के आठ स्कूलों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला बंडा, ई.पी.एस प्राथमिक शाला गैतरा, शासकीय प्राथमिक शाला देवरी टोला, शासकीय हाई स्कूल हिरवारा, शासकीय माध्यमिक शाला मदनपुरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठला, प्राथमिक शाला जोगी खुर्द कन्हवारा और पूर्व माध्यमिक शाला जोबा कन्हवारा शामिल है।

इसके अलावा विकासखण्ड बहोरीबंद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बचैया और शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला देवरी मवई तथा विकासखण्ड बडवारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाडी के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शेष अन्य स्कूलों के भी अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही सतत रूप से जारी है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button