विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर आशीष तिवारी, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लगाई चिकित्सकीय अमले के साथ मिलकर लगाई झाड़ू

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसकी सतत् निगरानी कलेक्टर द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टर आशीष तिवारी विजयराघवगढ़ दौरे पर निकले। कलेक्टर श्री तिवारी देवराकला स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया और टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री तिवारी विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। बीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री तिवारी ने चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उसके बाद एन आर सी का निरीक्षण किया। यहां भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं से चर्चा करते हुए बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारियां लीं। कलेक्टर द्वारा यहां फल वितरण भी किया गया। एनआरसी की व्यवस्थाओं की सराहना कलेक्टर द्वारा की गई। इसी क्रम में कलेक्टर श्री तिवारी ने प्रसव वार्ड पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं और बीएमओ से आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा ओपीडी में मरीजों से चर्चा की गई और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में पूछा गया। इसके उपरांत अस्पताल प्रांगण में कलेक्टर श्री तिवारी, एसडीएम विवेक गुप्ता, सीएमएचओ डॉक्टर राज सिंह, बीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर डेनियल परमार द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत परिसर में अधिकारियों, चिकित्सकीय अमले के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद था।