Latest

Cold Attack In Railways Patri::ग्वालियर स्टेशन के पास पटरी चटकी, 40 मिनट की मशक्कत के बाद सुधारी

...

Cold Attack In Railways Patri:: ग्वालियर प्लेटफार्म स्टेशन के पास पटरी चटकी, 40 मिनट की मशक्कत के बाद सुधारी  सर्दी के मौसम में तापमान में गिरावट होने पर अब रेलवे की पटरी चटकने की घटनाएं होने लगी हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पटरी चटक गई। पटरी चटकने से प्लेटफार्म का सिग्नल बंद हो गया, तो डिप्टी एसएस को तुरंत ही इसकी जानकारी मिली।

ऐसे में तत्काल की पीडब्ल्यूआइ जितेंद्र सिंह भदौरिया सहित अन्य स्टाफ को मामले की जानकारी देकर पटरी की मरम्मत शुरू कराई गई। इसके अलावा झांसी की ओर से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म तीन व चार से निकालने के निर्देश दिए गए। हालांकि 40 मिनट की मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत कर प्लेटफार्म क्रमांक दो को चालू कराया गया।

तेजी से तापमान में गिरावट होने की स्थिति में पटरियों पर लोहा सिकुड़ने लगता है। इससे पटरियों में दरारें आ जाती हैं। पटरियों की यह दरार यात्रियों के लिए खतरनाक हो, इसके लिए अब इंजीनियरिंग अमले ने ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी है। गैंगमैनों को पटरियों की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी व इंजीनियर भी ट्रैक का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। विशेष तौर पर रात दस बजे से सुबह छह बजे तक पटरियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। पटरियों के रखरखाव के लिए तैनात गैंगमैनों को काम में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  जीरो बजट फार्मिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की पहल, सिलोंडी में दिया प्रशिक्षण

 

 

 

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button