
नई दिल्ली। दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तल्ख टिप्पणी की कोर्ट ने कहा कि कोचिंग सेंटर्स डेथ चैंबर बन गए हैं।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और एमसीडी को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कोचिंग सेंटर एसोसिएशन पर जुर्माना भी लगाया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यदि कोचिंग सेंटर छात्रों की सेफ्टी नहीं कर सकते, तो ऑनलाइन क्लासेस लगाएं।
जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अधिकांश कोचिंग सेंटर्स में छात्रों की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। कोचिंग सेंटर्स डेथ चैंबर बन गए हैं।