Breaking
15 Oct 2024, Tue

CNG Maruti Suzuki S-Presso इस नवरात्रि आपके घर ले आइये सबसे सस्ती कार CNG Maruti Suzuki

CNG MARUTI CAR

Cng Maruti Suzuki S-Presso : भारत की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन कंपनी निर्माता मारुति सुजुकी ऑटो सेक्टर में लेकर आया है ,एक दमदार सीएनजी कार जो सबके होश उड़ा देंगी , फीचर ऐसे जो आपको लेने पर मजबूर कर देगी ,भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की तरफ से आने वाले बहुत से फोर व्हीलर आज के समय में CNG पर चल रही हैं। परंतु आज हम आपको हाल ही में लॉन्च किए गए Maruti Suzuki S-Presso CNG के बारे में बताने वाले हैं, जो की कंपनी की मिनी SUV लुक वाली फोर व्हीलर है। इसमें कई एडवांस फीचर्स और शानदार लुक्स तथा कंफर्ट को ऐड किया गया है।

Maruti Suzuki S-Presso CNG का दमदार इंजन
सबसे पहले आपको इस धाकड़ मिनी SUV में मिलने वाले पावरफुल इंजन और माइलेज की जानकारी प्रदान करते हैं। यह CNG और पेट्रोल से चलने वाली फोर व्हीलर है, आप इस कार में 1 किलो CNG में 32.73 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं। जबकि पेट्रोल के लिए इसमें 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो की 56.69 Ps की पावर और 82 Nm का पिक टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इस कार में सबसे ज्यादा कंफर्ट जोन आपके सफर को बनायेगी सुहाना ।

READ MORE : http://अगले महीने बाज़ार में देगी दस्तख Mahindra Xuv 700 की जबरदस्त कार

 Maruti Suzuki S-Presso CNG :  कीमत आपको बता दे कि भारतीय बाजार में Maruti Suzuki S-Presso CNG दो अलग-अलग वेरिएंट LXI और VXI मौजूद है। जहां Presso LXI S-CNG वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वही टॉप वैरियंट S-Presso CNG VXI CNG की कीमत 6.10 लाख एक्स शोरूम है। इसके अलावा कम बजट वाले व्यक्ति के लिए कंपनी के द्वारा इस पर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  27kmpl माइलेज के साथ launch हुई Maruti Ertiga की 7-सीटर कार