FEATUREDjabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

CNB to LTT Train कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य जबलपुर कटनी होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन

CNB to LTT Train कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य जबलपुर कटनी होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन

CNB to LTT Train रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य 13-13 ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जायेगा।

यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनाँक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रति शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से 15:25 बजे प्रस्थान कर, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे, अगले दिन 03:25 बजे इटारसी पहुँचकर और दोपहर 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रति शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06:15 बजे, कटनी 07:25 बजे, सतना 08:40 बजे और दोपहर 15:45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट CNB to LTT Train

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल एवं इगतपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन CNB to LTT Train

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Back to top button