CM Mohan Yadav Biodata: पिछड़ा वर्ग से आते हैं MP के CM डाॅॅक्टर मोहन यादव, पेशे से हैं किसान

CM Mohan Yadav Biodata: पिछड़ा वर्ग से आते हैं MP के CM डाॅॅक्टर मोहन यादव, पेशे से किसान हैं । भोपाल मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वे एमपी के सीएम होंगे। मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।
बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर (CM हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP OBC मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं मोहन यादव
उम्र – 58 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता – बी.एस.सी., एल-एल.बी., एम.ए.(राज.विज्ञान), एम.बी.ए., पी.एच.डी.
व्यवसाय – अभिभाषक, व्यापार, कृषि
स्थायी पता – 180, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, अब्दालपुरा, जिला-उज्जैन
राजनीतिक कॅरियर – सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव, 1984 में अध्यक्ष
डा मोहन पिता पूनमचंद यादव की संक्षिप्त प्रोफ्राइल
2013 में पहली बार विधायक बने। इससे पहले पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे।
2018 में भी उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद कमल नाथ सरकार गिरने के पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री बने।राजनीति की शुरुआत 1982 में माधव विज्ञान कालेज छात्र संघ के सह सचिव पद से हुई। 1984 में वे छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।शिक्षा: बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए, पीएचडीपरिवार में पत्नी और एक बेटा, बेटी (दोनों डाक्टर हैं)
निवास: मुंज मार्ग, फ्रीगंज, उज्जैन