कटनी जिले में अतिवृष्टि से बाढ़ के हालात पर सीएम की नजर, सांसद ने किया प्रशासन को अलर्ट
कटनी जिले में अतिवृष्टि से बाढ़ के हालात पर सीएम की नजर, सांसद ने किया अलर्ट

कटनी। कटनी जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालत को लेकर सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने सीएम मोहन यादव को अवगत कराया, सीएम श्री यादव ने एक्स पर बताया कि कटनी जिले में अतिवृष्टि से कई स्थानों पर जलभराव और बाढ़ के हालात बनें हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर उनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की है। और गम्भीर स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि सांसद श्री शर्मा ने एक्स पर बताया था कि कटनी की ढीमरखेड़ा तहसील के विभिन्न गांवों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हैं। प्रशासन तथा नागरिक मदद में लगे हैं। एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है। जिनकी एक टीम प्रभावित क्षेत्र में जल्द पहुंच रही है।
कटनी की ढीमरखेड़ा तहसील के विभिन्न गावों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मेरी मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी एवं @CollectorKatni से बात हुई है, प्रशासन नागरिकों की सहायता में लगा हुआ है। NDRF की टीम भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुँच रही है। #KhajurahoLoksabha
— VD Sharma (@vdsharmabjp) July 25, 2024