Breaking
9 Nov 2024, Sat

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवादारों द्वारा माधव नगर रेलवे स्टेशन पर सफाई सेवा अभियान

...

कटनी -हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के पावन मार्गदर्शन से 2 अक्टूबर 2024 को हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवादारों द्वारा माधव नगर रेलवे स्टेशन पर सफाई सेवा आयोजित हुई।

बड़ी संख्या में सभी आयुवर्गो के सेवादारों, श्रद्धालुजनों ने सेवा में भाग लिया।माधवनगर रेल्वे स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित किया गया, सफाई सेवा के अंतर्गत अनावश्यक घास, खरपतवार , झाड़ियाँ, कंकड़ पत्थर एवं अन्य कचरा स्टेशन परिसर से हटाया गया व यात्रिजनों हेतु अन्य सुविधायें भी दुरुस्त की गयीं।
हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के दिव्य मार्गदर्शन में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की सभी शाखाओं द्वारा समय समय पर विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाए जाते है, जिससे हर किसी को स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो।

माधव नगर रेलवे स्टेशन में सफाई सेवा के पश्चात सभी सेवादारों के लिए भी प्रसाद व स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की गयी|

 
इसे भी पढ़ें-  उत्तराखंड बस हादसा: अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 7 की मौत

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि