FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Classroom: MP हाईस्कूल का बड़ा फैसला, खत्म होगा बैक बेंचर कल्चर, हर सीट बनेगी खास

Classroom: MP हाईस्कूल का बड़ा फैसला, खत्म होगा बैक बेंचर कल्चर, हर सीट बनेगी खास

Classroom: MP हाईस्कूल का बड़ा फैसला, खत्म होगा बैक बेंचर कल्चर, हर सीट बनेगी खास। सरकारी स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों के लिए बेहतर माहौल बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के डोंगरगांव हाईस्कूल(Dongargaon High School) ने एक अनोखा कदम उठाया है। अर्धचंद्राकार बैठने की व्यवस्था लागू होने के बाद से स्कूल का माहौल पूरी तरह बदल गया है। (Dongargaon High School) ने एक अनोखा कदम उठाया है। स्कूल में कक्षा की बैंचों को अर्धचंद्राकार आकार(semi-circular seating arrangement) में लगाया गया है, जिससे अब किसी छात्र को पीछे बैठने की मजबूरी नहीं है।

कैसे आया यह बदलाव

प्राचार्य जगदीश पाटिल ने बताया कि आमतौर पर कक्षा में होशियार छात्र आगे बैठते हैं और कमजोर छात्र पीछे, जिसे लेकर उन्हें ‘बैक बेंचर’ कहा जाता है। इससे कई बार छात्र हतोत्साहित होते हैं और शिक्षकों का ध्यान भी उन पर कम जाता है। केरल में लागू इसी व्यवस्था से प्रेरणा लेकर उन्होंने यह बदलाव किया।

 

Back to top button