katniमध्यप्रदेश

गर्ल्स कॉलेज के पुराने भवन में शहर के तीसरे केंद्रीय विद्यालय झिंझरी में आज से प्रारंभ हुई कक्षाएं बच्चों में दिखा उत्साह

गर्ल्स कॉलेज के पुराने भवन में
शहर के तीसरे केंद्रीय विद्यालय झिंझरी में आज से प्रारंभ हुई कक्षाएं बच्चों में दिखा उत्साहकटनी. जिले की बहुप्रतीक्षित तीसरे केंद्रीय विद्यालय की मांग पूरी हो चुकी है। झिंझरी के लिए स्वीकृत
हुए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार से कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया। इसके लिए गर्ल्स कॉलेज के पुराने भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को यहां बच्चों के लिए बेंच असेंबल का कार्य कराया जाता रहा। दिनभर शिक्षक सहित अन्य स्टॉफ यहां तैयारियों में जुटा रहा।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय झिंझरी में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है
प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थियों की प्रवेश संख्या अनुसार यहां 200 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। वर्तमान में इन बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राचार्य सहित छह शिक्षकों का स्टॉफ पदस्थ किया गया है। पुराने
बिल्डिंग को नगरनिगम द्वारा रंगरोगन करते हुए बच्चों के अनुरूप तैयार किया गया है। हालांकि यहां कई खामियां भी नजर आ रही है लेकिन बच्चों की कक्षाओं के संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

Back to top button