कटनी। कल ईद और परसों गणेश विसर्जन व विश्वकर्मा जयंती पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से मिले दिशा निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज रविवार को शहर कोतवाल आशीष शर्मा ने स्टाफ के साथ शहर की सड़कों में गश्त करने निकले।
इस दोरान पुलिस बल मिशन चौक, ईश्वरीपूरा वार्ड,आजाद चौक,शेर चौक, झंडा बाजार, सब्जी मंडी मोड़, बरही नाका ,रेलवे स्टेशन , गणेश चौक, सिविल लाइन का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील की।
शहर भ्रमण के दोरान बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, महेन्द्र जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक विजय शंकर गिरी, शशिभूषण दुबे सहित पुलिस बल की उपस्थिति रही।
यातायात प्रभारी ने भी सम्भाला मोर्चा
पुलिस कप्तान के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने भी मोर्चा संभाल रखा है। गणेश पर्व पर मुख्य आकर्षण के केंद्र गणेश चौक की यातायात व्यवस्था की खुद यातायात प्रभारी राहुल पांडे कमान संभाले हुए हैं और यातायात का सुचारु संचालन करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं।