सनशाइन एकेडमी रायवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस

कटनी(YASHBHARAT.COM)। आज 14 नवंबर को सनशाइन एकेडमी रायवाड़ा में बाल दिवस को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूब आनंद किया l कार्यक्रम की शुरुआत सुबह बच्चों के स्वागत से हुई। इसके बाद, मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की सभी शिक्षकों ने अपना योगदान दिया l इस दौरान स्कूल की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन और उनके बच्चों के प्रति प्रेम के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और मेहनत के महत्व पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर ने कहा कि “हर बच्चा खास है, हर बच्चा अनमोल है।”और सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल की इंचार्ज श्रीमती नाज़नीन ने बच्चों की भविष्य की मंगल कामना की l अंत में बच्चों को उपहार और मिठाइयां बांटी गईं, जिससे उनके चेहरे पर और भी मुस्कान आ गई। पूरे दिन स्कूल परिसर में बच्चों की हंसी और उत्साह की गूंज रही। यह दिन बच्चों की मासूमियत, उनकी खुशियों और उनके उज्जवल भविष्य को समर्पित होता है। फूलों की तरह खिलते हैं बच्चे’ और ‘बच्चे होते हैं मन के सच्चे’ बच्चों की मुस्कान से रोशन दुनिया में आप बच्चों के बगैर नहीं रहे सकते…जैसी लाइनें हमें याद दिलाती हैं कि बच्चे समाज की सबसे अनमोल धरोहर हैं।







