katniमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर जताया शौक प्रभारी मंत्री भी आयेंगे कटनी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने
ट्वीट कर जताया शौक प्रभारी मंत्री भी आयेंगे कटन

कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

घटना की जानकारी मिलते ही मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।हाल ही में जबलपुर में संभागीय बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी को कटनी जाकर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए हैं।राज्य में कानून और व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके कृत्य का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा।

Back to top button