Latest

Chhindwara Lok Sabha Voting: परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे कमल नाथ, नकुलनाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी

Chhindwara Lok Sabha Voting: परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे कमल नाथ, नकुलनाथ बोले- छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी

छिंदवाड़ा। मप्र की बहुचर्चित छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई। इस सीट पर सबकी निगाह है। यहां से कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ को अपना प्रत्‍याशी बनाया है जबकि भाजपा ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा।

आज सुबह हनुमान मंदिर में दर्शन कर कमल नाथ सपरिवार वोट डालने पहुंचे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस दौरान मीडिया से कहा मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है। वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।

वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी। हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी

Back to top button