katniLatest

पैसा डबल करने का लालच देकर ग्राहकों से 70 लाख की ठगी

पैसा डबल करने का लालच देकर ग्राहकों से 70 लाख की ठगी

...

कटनी। लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर लगभग 70 लाख रूपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने एक ग्राहक की शिकायत पर राजस्थान निवासी एक युवक के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टेंड पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा ने बताया कि प्लाट नंबर 9 गणेश नगर राजस्थान निवासी सुदर्शन कुमार नामक युवक के द्धारा पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी की गई है। बताया जाता है कि सुदर्शन लोगों से फोन पर बात करके उनको पैसा डबल करने का लालच देता था।

जब ग्राहक तैयार हो जाता था, तब वह अपने एक कर्मचारी को उसके पास भेजता था। कर्मचारी डीडी बनाने के नाम पर रकम लेता था और प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसा डबल हो जाने का झांसा देकर चलता बनता था।

उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा के मुताबिक इस प्रकार सुदर्शन कुमार के द्धारा लगभग 70 लाख रूपए की ठगी की गई है। पुलिस ने जितेन्द्र सिंह राठौर की शिकायत पर सुदर्शन कुमार के विरूद्ध धारा 419, 511 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button