छत्तीसगढ़Latest

CG Police Transfer: 44 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, नए एसपी की सूची जारी

...

CG Police Transfer: 44 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, नए एसपी की सूची जारी। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के तहत 11 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव डीएस ध्रुव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न जिलों और इकाइयों में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें रायपुर ट्रैफिक एएसपी ओम प्रकाश शर्मा और बिलासपुर के एएसपी नीरज चंद्राकर शामिल हैं।

 छत्तीसगढ़ में गृह (पुलिस) विभाग ने 11 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। अवर सचिव डीएस ध्रुव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न जिलों और इकाइयों में तैनात इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस तबादले से राज्य के पुलिस बल में प्रशासनिक बदलाव की प्रक्रिया की जा रही है।

रायपुर ट्रैफिक एएसपी का तबादला पुलिस मुख्यालय

रायपुर ट्रैफिक एएसपी ओम प्रकाश शर्मा को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। वहीं, बिलासपुर में पदस्थ एएसपी नीरज चंद्राकर का तबादला स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) पुलिस मुख्यालय रायपुर में कर दिया गया है। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तैनात किया गया है।

तबादले से प्रभावित अधिकारी

1. विमल कुमार बैस

नया पद: सेनानी, 11वीं वाहिनी छसबल, जांजगीर

इसे भी पढ़ें-  लोक अदालत में दिसंबर में चालान माफी का आखिरी अवसर, जानें किन मामलों की होगी सुनवाई

2. हरीश राठौर

नया पद: सेनानी, वीआईपी सुरक्षा वाहिनी, माना, रायपुर

3. प्रशांत कतलम

नया पद: सेनानी, 10वीं वाहिनी छसबल, सूरजपुर

4. नेहा पाण्डेय

नया पद: 8वीं वाहिनी छसबल, राजनांदगांव

5. नीरज चंद्राकर

नया पद: पुलिस अधीक्षक, राज्य इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एसआईए), पुलिस मुख्यालय, रायपुर

6. मनीष रावटे

नया पद: सेनानी, 20वीं वाहिनी छसबल, परसदा, महासमुंद

7. ओम प्रकाश शर्मा

नया पद: पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय, रायपुर

8. गायत्री सिंह

नया पद: सेनानी, 7वीं वाहिनी छसबल, भिलाई

9. कमलेश्वर प्रसाद चंदेल

नया पद: सेनानी, 17वीं वाहिनी छसबल, कवर्धा

10. निवेदिता पाल

नया पद: सेनानी, 6वीं वाहिनी छसबल, रायगढ़

11. सुजीत कुमार

नया पद: पुलिस मुख्यालय, रायपुर

रायपुर क्राइम ब्रांच में एएसआइ, हेड कांस्टेबल समेत 24 हटाए गए

रायपुर क्राइम ब्रांच (अब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) में वर्षों से जमे एएसआई,कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल समेत 24 कर्मचारियों का तबादला रायपुर रेंज के आइजी अमरेश मिश्रा ने किया है। जारी आदेश में प्रशासनिक आधार पर रेंज स्थापना बोर्ड के निर्णय पर ये तबादला किया गया है। आदेश में क्राइम यूनिट में वर्षों से पदस्थ एएसआई किशोर सेठ, मोहम्मद जमील और मोहम्मद कय्यूम को बलौदाबाजार, संतोष सिंह को धमतरी, मो.इरफान को गरियाबंद भेजा गया है।

वहीं हेड कांस्टेबल सरफराज चिश्ती को महासमुंद, अभिषेक सिंह को धमतरी, मोहम्मद सुल्तान को गरियाबंद, कांस्टेबल रवि तिवारी, राहुल शर्मा और मो.राजिक को बलौदाबाजार,आलम मिर्जा को गरियाबंद, सरीम खान, कुलदीप मिंज को धमतरी, अमित यादव को बलौदाबाजार, मुकेश सिंह राजपूत को महासमुंद, कृष्णा ठाकुर को बलौदाबाजार तबादला किया गया है जबकि धमतरी में पदस्थ हेड कांस्टेबल दिनेश तुरकाने, देवेंद्र राजपूत, महिला हेड कांस्टेबल माधुरी सोनवानी को रायपुर, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, अंकुश नंदा, खेमू हिरवानी को रायपुर और साजिद अली को बलौदाबाजार भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें-  जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के उपयंत्री को शो कॉज नोटिस
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button