
CG 2023 Live Mahadev App: भूपेश बघेल पर सीधा निशाना, छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘महादेव’ को भी नहीं छोड़ा-पीएम। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. एक तरफ जहां कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है. इन सबके बीच पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है. पहले चरण में आदिवासी बहुल जिलों में मतदान होना है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने इन इलाकों में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन इस दफा हमर राज पार्टी भी चुनावी मैदान में है।
हमर राज पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने आदिवासी समाज को छलने का काम किया है. आदिवासी समाज के नाम पर वो सत्ता में आते हैं लेकिन जब बात प्रतिनिधित्व की आती है तो ये दोनों दल धोखा देते हैं. इस तरह के आरोपों को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने नकार दिया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों का कहना है कि आदिवासी समाज के हितों के लिए हम कभी पीछे नहीं हटे.
सीएम बताएं दुबई वाले आरोपियों से क्या है संबंध-पीएम
यहां की सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध है. आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं. छत्तीसगढ़ की जनता सच जानना चाहती है, कांग्रेस ने कुछ अलग काम नहीं किया है यही तो इनकी संस्कृति रही है.
कांग्रेस की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार-पीएम मोदी
भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है, कांग्रेस की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार के अपनी तिजोरियां भरना. कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना. PSC घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया.
कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का राज: पीएम मोदी
आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं – 30 टका कक्का, आपका काम पक्का.कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है. इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है. इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है – अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो.
महादेव के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है.2 दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है.लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं.मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के….तक जा रहे हैं.
दुर्ग में पीएम मोदी बोले- भाजपा आवत है
दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत है अबकी बार भाजपा सरकार. छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनो को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है. इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है. भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं.
दुर्ग में पीएम मोदी की रैली
दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास ही उनकी प्राथमिकता है. बीजेपी की सरकार सिर्फ दावों और वादों तक सीमित नहीं है. हम जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं. पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने क्या किया है उसे सबने देखा है. आज छत्तीसगढ़ की जनता के पास मौका है. उस मौके का इस्तेमाल कर आप सरकार बदल दीजिए. यहां भी डबल इंजन सरकार की जरूरत है.
सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत का छत्तीसगढ़ दौरा
मस्तूरी विधानसभा में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान रोड शो करेंगे. मस्तूरी प्रत्याशी धरम दास भार्गव के समर्थन में रोड शो केजरीवाल और भगवंत मान. करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ चुनाव पर आप नेताओं का कहना है कि वो लोगों के बीच बीजेपी और कांग्रेस का सच बता रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने इस प्रदेश को तबाह कर दिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार पर स्मृति ईरानी का तीखा हमला
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंन असीम दास और शुभम सोनी का जिक्र कर कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि भारत के चुनावी इतिहास में हवाला ऑपरेटर के माध्यम से गरीबों को लूटा जा रहा है. असीमन दास नाम के शख्स से 5 करोड़ से ज्यादा पैसा बरामद हुआ है. क्या यह सत्य है कि 2 नवंबर में होटल ट्राइडेंट असीम दास की सर्च में पैसा बरामद हुआ है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का तूफानी दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव चार जिलों का दौरा करने वाले हैं. दुर्ग,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई,कबीरधाम और मुंगेली के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1:00 बजे खैरागढ़ के स्थानीय कार्यक्रम के लिए होंगे रवाना, शाम 4:00 कबीरधाम के कवर्धा जिले पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, शाम 6:00 बजे लोरमी में कार्यक्रम होगा
सीएम भूपेश बघेल का तूफानी दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव और खैरागढ़ का करेंगे दौरा. वो कई आमसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11:00 हेलीकॉप्टर से कोंडागांव के लिए होंगे रवाना, कोंडागांव के मर्दापाल में दोपहर 12:00 करेंगे आम सभा को संबोधित, तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे ग्राम माकड़ी जाएंगे मुख्यमंत्री, ग्राम माकड़ी में 2.45 तक भाषण करेंगे. दोपहर 3:50 को खैरागढ़ के मुढीपार में चुनावी प्रचार में शिरकत करेंगे.
जगदलपुर, रायगढ़ में राहुल गांधी की रैली
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, चुनाव प्रचार के लिए जगदलपुर और रायगढ पहुंचेंगे.दोपहर 1:00 करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद रायगढ़ के लिए होंगे रवाना, खरसिया में दोपहर 2.30 बजे जनसभा में होगा संबोधन, जनसभा के पश्चात वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
दुर्ग में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्ग पहुंचेंगे. जहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वो सुबह 10.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, हेलीकॉप्टर से दुर्ग जायेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 11.15 बजे दुर्ग में आमसभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 12.15 बजे दुर्ग हेलीपैड से लौटेंगे रायपुर एयरपोर्ट, लगभग एक बजे रायपुर एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिए होंगे रवाना.