FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

CBSC बोर्ड ने 30 सोशल मीडिया हैंडल्स को लेकर छात्रों तथा अभिभावकों को किया अलर्ट

CBSC बोर्ड ने 30 सोशल मीडिया हैंडल्स को लेकर छात्रों तथा अभिभावकों को किया अलर्ट

...

CBSC बोर्ड ने कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ एक एक्शन लिया है। इस लिस्ट में ऐसे अकाउंट्स शामिल हैं जो या तो सीबीएसई नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं या बोर्ड के लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं। बोर्ड का कहना है कि इन अकाउंट्स के इस्तेमाल से आम जनता को गुमराह किया जा सकता है या गलत जानकारी का संचार किया जा सकता है।

सीबीएसई बोर्ड ने फर्जी खबरों पर रोकथाम के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 30 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बोर्ड के नाम या लोगो का उपयोग कर रहे हैं।

बोर्ड ने ऐसे 30 अकाउंट्स की पहचान की है जो जिनके नाम या यूजरनेम में CBSE का नाम शामिल है, या फिर उन्होंने एक्स पर अपनी डीपी में बोर्ड के लोगों का इस्तेमाल किया हुआ है। अकाउंट्स के नाम आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।

सीबीएसई ने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य लोगों को सावधान किया और सलाह दी कि वे बोर्ड से संबंधित सत्यापित और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक एक्स हैंडल, @cbseindia29 को ही फॉलो करें।

सीबीएसई ने आगे कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी शैली में सीबीएसई के नाम और लोगो का उपयोग करके किसी अन्य स्रोत द्वारा दी गई किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।”

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button