![](https://i0.wp.com/www.yashbharat.com/wp-content/uploads/2024/05/images-9.jpeg?fit=380%2C224&ssl=1)
कटनी। स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग काटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद में असाटी मैरिज गार्डन के पास पटवारी हल्का क्रमांक 14/61 के खसरा नंबर 703/1 की जमीन में अवैध प्लाटिंग काटने के मामले में स्लीमनाबाद तहसीलदार सुश्री सारिका रावत की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम भेड़ा निवासी वेदप्रकाश पिता श्रीधर मिश्रा के विरूद्ध मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 धारा 61(घ)(1), 61(घ)(2), 61(घ)(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार स्लीमनाबाद में ही स्लीमनाबाद बायपास स्थित पटवारी हल्का क्रमांक 14/61 के खसरा क्रमांक 539/1 की जमीन में अवैध प्लाटिंग काटने के मामले में स्लीमनाबाद तहसीलदार सुश्री सारिका रावत की शिकायत पर पुलिस ने कटनी निवासी आदित्य पिता वीरेन्द्र गुप्ता के विरूद्ध मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 धारा 61(घ)(1), 61(घ)(2), 61(घ)(3) के तहत मामला दर्ज किया है।