katniमध्यप्रदेश

राजीव गांधी वार्ड में आयोजित हुआ शिविर,महापौर ने शिविर का निरीक्षण कर हितग्राहियों से की चर्चा

...

राजीव गांधी वार्ड में आयोजित हुआ शिविर,महापौर ने शिविर का निरीक्षण कर हितग्राहियों से की चर्च

कटनी।मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 के तहत मंगलवार को राजीव गांधी वार्ड में आयोजित शिविर में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्वयं हितग्राहियों के पास पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन,आयुष्मान,श्रमिक कार्ड,लाड़ली बहना, संबल ,पी.एम.स्वनिधि के बारे में हितग्राहियों से समक्ष में चर्चा कर योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं इस सम्बन्ध में जानकारी ली।

 

महापौर सूरी ने अभियान के समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी एवं संपर्क दल को सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये हैं ।महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद प्रेमवती डब्बू रजक द्वारा अभिषेक खटिक एवं दुर्गेश को शिविर स्थल पर ही जन्म प्रमाण पत्र वितरण कर लाभ दिया गया,जिस पर आवेदक ने मुख्यमंत्री जी को इस कल्याणकारी अभियान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

भ्रमण के दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 
इसे भी पढ़ें-  सूर्यकांत कुशवाहा मप्र कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग में प्रदेश महासचिव नियुक्त

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button