कैमोर पहाड़ से सड़क पर उतर आया तेंदुआ, डम्फर रोड में चहलकदमी करते कैमरे में हुआ कैद

कैमोर। (राजा दुबे) पिछले लगभग 15 दिनों से कैमोर नगर से लगे वन क्षेत्र में हिंसक और शिकारी वन्यजीव तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है। वन क्षेत्र की सीमाओं को लांघ कर यह तेंदुआ अब आबादी क्षेत्र की ओर चहलकदमी करने लगा है। कल रात एक वयस्क तेंदुआ एसीसी डम्फर रोड में कन्वेयर बेल्ट के नजदीक देखा गया। यह तेंदुआ ओएलसी में लगे कैमरे में कैद हो गया वहीं बेल्ट की सुरक्षा में तैनात कुछ सुरक्षा कर्मियों ने भी अपने मोबाइल पर तेंदुए की तस्वीर ले ली। आज सुबह से ही सोशल मीडिया में तेंदुए की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही।
कैमोर के वन क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी लगभग एक पखवाडे पहले जमुआनी पडरेही ग्राम के समीप दर्ज हुई जब कुछ ग्रामीणों ने एक तेंदुए को दो छोटे शावकों के साथ देखा। हालंकि ग्रामीण बाघ देखे जाने की बात कह रहे थे पर वन विभाग की सर्चिंग में बाघ के सुबूत नहीं मिले अलबत्ता तेंदुए की मौजूदगी की संभावना नज़र आई थी। तेंदुए द्वारा भटूरा – भदनपुर रोड से लगे क्षेत्र में कुछ मवेशियों के शिकार किये जाने की भी चर्चा थी पर इसकी पुष्टि भी नहीं हो सकी।
वन विभाग इन चर्चाओं को लेकर सतर्क था और आबादी क्षेत्र से लगे वन क्षेत्र की लगातार निगरानी कर रहा था।
बताया गया कि कल कैमोर पहाड़ के समीप से गुजरने वाली एसीसी डम्फर रोड में तेंदुए की उपस्थिति दर्ज हुई है जिसकी तस्वीरें आज वायरल हो रही। वन विभाग को भी जानकारी लग गई है।
डम्फर रोड से लगी बस्ती और अमेहटा से लेकर मेहगांव तक ग्रामीणों को सतर्क रहने,रात्रि में बाहर नहीं निकलने तथा जंगल नहीं जाने की सलाह दी जा रही।
यहां उल्लेखनीय है कि आस पास के दर्जनों ग्रामो के लोग कैमोर पहाड़ होकर मैहर जिले की ओर आने जाने वाले रास्तों का प्रयोग करते हैं। इन दिनों कैमोर में दशहरा महोत्सव चल रहा। पहाड़ के ऊपर और मैहर की ओर तराई वाले हिस्से से बहुत से ग्रामीण पहाड़ वाले रास्ते से एसीसी रामलीला मैदान की ओर आते हैं। लकड़हारों,,,दूध बेचने आने वाले ग्वालों एवं मजदूरी के लिए आने वालें तो लगभग रोज पहाड़ी रास्तों से ही आते – जाते हैं। अभी तक यहां हिंसक वन्यजीवों द्वारा मवेशियों को शिकार बनाये जाने अथवा ग्रामीणों पर हमला किये जाने की कोई घटना सामने नहीं आई पर फिर भी सावधनी बरतने चेताया जा रहा।